रेप और हत्या के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम को मां की देखभाल के लिए मिली 48 घंटे की पैरोल: एक तरफ जहां यौन शोषण के दोषी आसाराम की जमानत याचिका हुई नामंजूर, वहीं शुक्रवार सुबह रोहतक की सुनारियां जेल ने मां की देखभाल के लिए राम रहीम को दी 48 घण्टे की पैरोल, उसके बाद कड़ी सुरक्षा में राम रहीम को लाया गया गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल, जहां उसकी बीमार मां का चल रहा है इलाज, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने उनसे मिलने के लिए मांगी थी 4 दिन पैरोल, जिसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने भी की थी सिफारिश, इसी के चलते सुनारिया जेल ने पैरोल को मंजूरी देते हुए राम रहीम को 48 घंटे के लिए भेजा है गुरुग्राम, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उसकी मां को मानेसर के एक फॉर्म हाउस में किया गया है शिफ्ट, जहां गुरमीत राम रहीम रख रहा है उनका ख्याल, 25 अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है राम रहीम, सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी राम रहीम को, इसके बाद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को हुई उम्रकैद की सजा, हालांकि पिछले साल भी गुरमीत राम रहीम को एक दिन की मिली थी पैरोल

thjvngurmeetramrahimsingh 1604833606
thjvngurmeetramrahimsingh 1604833606

Google search engine