पारंपरिक सीट भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, शोभन देव चटर्जी ने दिया इस्तीफा: नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हारने के बाद अब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव, भवानीपुर विधानसभा सीट से उन्‍हें चुनाव लड़ाने के लिए विधायक शोभन देव चटर्जी ने दिया इस्‍तीफा, भवानीपुर पहले भी ममता बनर्जी की रही है पारंपरिक सीट, नियमों के मुताबिक छह महीने के अंदर ममता बनर्जी को किसी भी जगह से चुनाव जीत कर बनना होगा विधानसभा सदस्‍य, इस्तीफा देने से पहले शोभन देव ने कहा कि मुख्यमंत्री को छह महीने के भीतर किसी भी विधानसभा सीट से करनी है जीत हासिल, मैं उनकी सीट पर खड़ा हुआ था और जीत गया, अब मैं विधायक का पद इसलिए छोड़ रहा हूं ताकि वह निष्पक्ष तरीके से जीत सकें चुनाव और बनी रहें मुख्यमंत्री

02 05 2021 mamata banerjee 21609273
02 05 2021 mamata banerjee 21609273

Google search engine