राजस्थान: नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने फोन टेपिंग को लेकर साधा सीएम गहलोत पर निशाना, कहा- मुख्यमंत्री गहलोत आ गए हैं हल्के पन की राजनीति पर, विशेष परिस्थितियों में की जाती है फोन टेपिंग, गृह मंत्रालय से लेनी होती है फोन टेपिंग की परमिशन, मुख्यमंत्री कह रहे हैं मैंने नहीं करवाया फोन टेप, मुख्यमंत्री का ओएसडी है लोकेश शर्मा, उसने किस अधिकार के तहत किया फोन टेप, यह फोन टैपिंग तो मुख्यमंत्री की ही हुई ना, उधर एसीएस गृह कह रहे हैं हमसे नहीं ली परमिशन, जब परमिशन ही नहीं ली तो कैसे हुई फोन टेपिंग

Gehlot And Kataria
Gehlot And Kataria

Leave a Reply