राजस्थान के बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला, सांसद बेनीवाल ने अपने बयान में कहा- बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला के साथ दुष्कर्म करके उसे ज्वलनशील पदार्थ से जलाने की घटना के बाद अस्पताल में पीड़िता की मृत्यु हो जाना अत्यंत पीड़ादायक है, मैंने RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक श्री पुखराज गर्ग सहित पार्टी के पदाधिकारियों को आंदोलित लोगो व दिवंगत महिला के परिजनों से मुलाकात करने कल बालोतरा जाने के दिए है निर्देश, बेनीवाल ने आगे कहा- राज्य सरकार को त्वरित प्रभाव से पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक सहायता देनी चाहिए तथा इस मामले में दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द सजा दिलवाने हेतु मामले को चलाना चाहिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में, बाड़मेर जिले में कांग्रेसी नेताओं की सह पर आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होना चिंताजनक है, बाड़मेर में तस्करों द्वारा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने,बायतु के डिप्टी की तस्करों के साथ सांठ- गांठ जैसे प्रकरण यह साबित कर रहे है की किस तरह सत्ताधारी दल के नेता अपराध को बढ़ावा देने में लगे है, बता दें राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना आई है सामने, जिसमें पड़ोसी युवक ने एक दलित महिला से किया दुष्कर्म और फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की