डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी को लेकर फिर दिया बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिया बयान, कांग्रेस छोड़ने की वजह बताते हुए आजाद ने कहा- उन्होंने राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़ी है, उन्होंने ही नहीं, बल्कि तीन दर्जन लोगों ने राहुल की वजह से छोड़ी कांग्रेस, आगे आजाद ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के सवाल पर कहा- जल्दबाजी तो हुई है, इसमें कोई शक नहीं कि राहुल गांधी हर वक्त खुद ही करते हैं कंट्रोवर्सी पैदा, हर जगह, बाहर जाएं तो कंट्रोवर्सी, यहां जाएं तो कंट्रोवर्सी, ये उनका कसूर है, एक ही एजेंडा पर नौ-नौ साल रहते हैं, हिंदुस्तान में और भी बड़ी हैं प्रॉब्लम, उनके बारे में नहीं करते चर्चाएं