मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर शुभ संकेत, फिर बोले डोटासरा- जो मांगना है मांग लो, कब क्या हो जाए पता नहीं: राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर टकटकी लगाए बैठे विधायकों को डोटासरा ने दिए शुभ संकेत, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर एक बार फिर डोटासरा ने दिया बड़ा संकेत, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- जो मांगना है मांग लो, कब क्या हो जाए पता नहीं’, बुधवार को सीकर के पिपराली क्षेत्र के नाडी दुर्गापुरा स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोले डोटासरा, डोटासरा ने कहा- ‘समय बदलता रहता है, अब सीकर विधायक पारीक को ही देख लो, पहले इनके पास कितने विभाग थे,’ मंत्री के भाषण से पहले ग्रामीणों द्वारा स्कूल में नए कक्षा भवन, खेल मैदान सहित की जा रही थीं अन्य मांगें, वहीं मीडिया द्वारा मंत्रिमंडल फेरबदल के सवाल को टाल गए डोटासरा, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने पहले भी दिए थे मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के संकेत, पिछले दिनों अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मंत्री डोटासरा और निदेशक के बीच बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल, जिसमें भी मंत्री ने यही कहा था- ,जो करवाना है करवा लो, मैं दो-चार दिन का मेहमान हूं’, अब एक बार फिर मंत्रिमंडल पुनर्गठन की बाट जो रहे विधायकों को गोविंद सिंह डोटासरा ने दिए शुभ संकेत

img 20210805 085735
img 20210805 085735

Leave a Reply