कोरोना पर अच्छी खबर: जल्द खत्म होगी कोरोना महामारी, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और स्टैनफोर्ड बायोफिजिसिस्ट माइकेल लेविट ने किया दावा, जल्द खत्म हो जाएगा कोरोना, माइकेल वो ही वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने चीन में कोरोना की स्थिति को लेकर की थी सटीक भविष्यवाणी, माइकेल ने सटीक विश्लेषण कर बता दिया था कि चीन में कितने लोगों में फैलेगा कोरोना, कितने लोग मरेंगे और कितने दिन में स्थिति होगी सामान्य, अब अमेरिका सहित अन्य देशों के लिए माइकेल ने किया दावा जल्द मिलेगा इससे निजात, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ही बताया आखिरी हथियार, कहा- सोशल आइसोलेशन से ही निपटा जा सकता कोरोना से
RELATED ARTICLES