कल फिर साथ नजर आएंगे गहलोत-पायलट-माकन और डोटासरा, वल्लभनगर-धरियावद में करेंगे नामांकन सभा: राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव का घमासान, कई दिनों बाद एक मंच पर साथ नजर आएंगे कांग्रेसी दिग्गज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कल यानि 8 अक्टूबर को जा रहे हैं वल्लभनगर और धरियावद, दोनों ही जगह होनी है कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन सभा, चारों दिग्गज एक साथ जयपुर से जा सकते हैं वल्लभनगर, इसके बाद जाएंगे धरियावद, सुबह सवा 9 बजे के आसपास जयपुर से वल्लभनगर के लिए रवाना होंगे चारों कांग्रेसी दिग्गज, अब देखना यह होगा की एक हैलीकॉप्टर से जाते हैं या अलग-अलग, इससे पहले भी पिछले उपचुनाव में एक साथ एक हैलिकॉप्टर में गए थे ये सभी, उस समय की एक फोटो हुई थी वायरल, अब कल फिर बन रहा है ऐसा ही संयोग

एक मंच पर दिखेंगे गहलोत-पायलट!
एक मंच पर दिखेंगे गहलोत-पायलट!

Leave a Reply