राजस्थान से गहलोत को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, मध्यप्रदेश से सिंधिया भरेंगे 13 को पर्चा

फिलहाल 11 नामों की जारी की पहली सूची, 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को होंगे राज्यसभा चुनाव, 13 मार्च को पर्चा भरने की अंतिम तारीख

06 03 2020 Rajya Sabha Election
06 03 2020 Rajya Sabha Election

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली-राजस्थान. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. फिलहाल 11 नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लिस्ट में दो सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले को महाराष्ट्र और बोडोलैंड पिपुल्स फ्रंट के बुस्वजीत डाइमरी को असम से उम्मीदवार बनाया है.

बात करें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र गहलोत की तो गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर से ताल्लुख रखते हैं और वर्तमान में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. गहलोत भैरोसिंह शेखावत सरकार में पीएचईडी मंत्री भी रह चुके हैं. संघ में भी उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है. गहलोत को बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव में स्टेट इलेक्शन आॅफिसर भी बनाया गया था. गहलोत को माली समाज का एक बड़ा नेता माना जाता है. आपातकाल के दौरान गहलोत को जेल भी जाना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: जाट नेता रामेश्वर डूडी को राज्यसभा भेजने या राजनीतिक पद देने की मांग ने पकड़ा जोर, अनदेखी के चलते कर सकते हैं बगावत

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है

01

केंद्रीय चुनाव समिति ने असम एवं महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव की एक-एक सीट अपने सहयोगी दलों को देने का निर्णय किया है-

02

बता दें, 17 राज्यों में 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. 55 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को करीब 17 सीटें मिलने वाली हैं. राजस्थान में 9 अप्रैल को तीन सीटें खाली हो रही हैं जिनमें संख्या बल के हिसाब से एक सीट बीजेपी तो दो सीट कांग्रेस को मिलेगी. महाराष्ट्र (7), तमिलनाडू (6), पश्चिम बंगाल (5), असम (5), ओडिसा (4), आंध्रा (4), गुजरात (4), मध्य प्रदेश (3), राजस्थान (3), चंंडीगढ़ (2), हरियाणा (2), झारखंड (2), तेलंगाना (2), हिमाचल प्रदेश (1), मणिपुर (1) और मेघालय (1) में राज्यसभा चुनाव होने हैं. साल के अंत में उत्तर प्रदेश (10), कर्नाटक (4), अरूणाचल प्रदेश (1), मिजोरम (1) और उत्तराखंड (1) में भी चुनाव होने हैं. बताते चले कि 13 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है जबकि चुनाव 26 मार्च को हैं.

Google search engine