कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के वादे से थोड़ा लेट ही सही लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने ढाई साल से खाली चल रहे संगठन के पदों पर अब नियुक्तियां कर दी हैं शुरू, शुरुआत ब्लॉक अध्यक्षों से करते हुए कांग्रेस ने 100 ब्लॉक अध्यक्षों के पदों पर कर दी हैं नियुक्तियां, खास बात यह कि ब्लॉक अध्यक्षों की इन नियुक्तियों में सभी खेमों को साधने का किया गया है प्रयास, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार सुबह 100 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची कर दी जारी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में दो दिन तक फीडबैक लेने के बाद ब्लॉक कांग्रेस की नियुक्तियां दो दिन में करने का किया था ऐलान, ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्षों और बचे हुए 300 ब्लॉक के अध्यक्षों की नियुक्ति का कार्यकर्ताओं को हो रहा बेसब्री से इंतजार, डोटासरा की सूची के बाद अभी भरे हैं केवल 25 फीसदी ब्लॉक ही, कांग्रेस के कुल 400 ब्लॉक में से खाली पड़े हैं 75 फीसदी ब्लॉक अभी भी, सचिन पायलट गुट की बगावत के समय 15 जुलाई 2020 में कांग्रेस के सभी जिला, ब्लॉक सहित सभी कार्यकारिणी कर दी थी भंग, उस वक्त से कांग्रेस में खाली पड़े हैं संगठन के सभी पद