मोदी के खिलाफ ‘मोर्चाबंदी’, सोनिया गांधी की 15 से ज्यादा विपक्ष दलों के साथ बैठक जारी, SP-BSP का किनारा: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की विभिन्न विपक्षी दलों के साथ जारी है अहम बैठक, वर्चुअली आयोजित की गई बैठक में 15 से ज्यादा पार्टियों के नेता हैं शामिल, खास बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सोनिया की इस बैठक से बनाई है दूरी, जबकि आम आदमी पार्टी को नहीं दिया गया न्यौता, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति के तहत बैठक, देश के राजनीतिक हालात और विपक्ष की भावी रणनीति पर चर्चा जारी, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी समेत दिग्गज नेता हैं शामिल, संसद के मानसून सत्र के दौरान पैगासस जासूसी विवाद, किसान आंदोलन और महंगाई के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ देखने को मिली थी विपक्ष की एकजुटता, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी एकजुटता की पूरी कवायद के थे केंद्र बिंदु
RELATED ARTICLES