Politalks.News/Rajasthan. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर सियासी वार आने का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी बताया तो वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा करार दिया था. अब मुख्य सचेतक और गहलोत कैंप के खास सिपहसालार डॉ. महेश जोशी ने जन आशीर्वाद यात्रा के बहाने बीजेपी में लीडरशिप की खींचतान पर तंज कसा है. महेश जोशी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘केंद्र में इतने साल से बीजेपी की सरकार है, भूपेंद्र यादव ही नहीं राजस्थान के जितने भी बीजेपी सांसद हैं, उन्होंने एक बार भी किसी मुद्दे को संसद में ढंग से उठाया क्या? आज आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा निकालें उनकी मर्जी’.
‘पूनियां मैडम राजे के सामने झुकने को नहीं थे तैयार, यादव के सामने किया सरेंडर’?- जोशी
‘प्रोफेसर साहब’ डॉ. महेश जोशी ने अपने चिर परिचित अंदाज में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, सतीश पूनियां जो अपनी नाक पर मक्खी नहीं बैठने देते, चाहे वसुंधरा राजे हो या कोई और हो, पूनियां मैडम राजे के सामने तो झुकने को तैयार नहीं थे. पूनिया ने किसी को नेता स्वीकार नहीं किया. मुझे लगता है कि इस संभावित मुख्यमंत्रियों की भीड़ में एक नया चेहरा भूपेंद्र यादव का शामिल हुआ है. इस बड़े चेहरे के सामने सतीश पूनियां ने आत्मसमर्पण कर दिया है‘. सतीश पूनियां पर करारा प्रहार करते हुए महेश जोशी ने कहा कि, ‘सतीश पूनियां ने यह नहीं देखा कि राजस्थान के विकास में और उसके निर्माण में किसका क्या योगदान है? तुरंत समर्पित हो गए हैं. यह उन्हें मुबारक. जोशी ने कहा कि, ‘पूनियां ने घोषणा तो कर दी कि उन्होंने भूपेंद्र यादव को नेता मान लिया है, लेकिन राजस्थान की जनता देख रही है,
जनता अब भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता को मौका नहीं देने वाली है’.
यह भी पढ़ें- ‘BJP की आशीर्वाद यात्रा नहीं ये है ‘अंतिम यात्रा’-डोटासरा, यादव पर तंज-‘भाजपा को मिला 8 वां सीएम का दावेदार’
‘कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों में करती है विश्वास, दिलावर-कटारिया का सदन में व्यवहार सबने देखा’
संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे पर केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. महेश जोशी ने कहा कि, ‘हमने राजस्थान विधानसभा में यह नजारा देखा कि आसन पर किताबें फेंकी गई. कांग्रेस सांसदों पर आधारहीन आरोप लगाए गए हैं. हमारी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है’. जोशी ने प्रदेश के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘चाहें मदन दिलावर हो या गुलाब चंद कटारिया जिस तरीके से विधानसभा में व्यवहार करते हैं, या फिर जिस तरीके से आसन के ऊपर किताबें फेंकी गई यह नजारा हर किसी ने देखा. यही उनके व्यवहार को जाहिर करने के लिए काफी है’.
यह भी पढ़े: राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार- यादव, कांग्रेस-गांधी परिवार पर खूब चले बाण
‘राजस्थान की ओर से आवाज नहीं उठाते बीजेपी सांसद, क्यों साधे रहते हैं चुप्पी?’
डॉ. महेश जोशी ने बीजेपी के सांसदों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘राजस्थान से बीजेपी के सांसदों ने चुप्पी क्यों साध रखी है सात साल हो जाने के बावजूद भी भाजपा सांसदों ने राजस्थान के किसी भी मुद्दे को संसद में नहीं उठाया’. कोरोना काल की याद दिलाते हुए जोशी ने कहा कि, ‘कोरोना काल में ये लोग कहां थे, प्रदेश की जनता के हिस्से की ऑक्सीजन भी नहीं दिला पाए थे’.
अपनी जनआशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस पर हमलावर हैं भूपेन्द्र यादव
आपको बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अपने बयानों में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. कांग्रेस को ‘एक परिवार की पार्टी‘ बताया. साथ ही उच्च सदन और निचले सदन में कांग्रेसी सांसदों के दुर्व्यवहार की भी कहानी सुना रहे हैं. साथ ही प्रदेश बीजेपी की गुटबाजी से अलग करते हुए यादव खुद को मुख्यमंत्री की रेस से अलग होने का बार बार दे रहे हैं.