तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी हुए भाजपा में शामिल: पूर्व TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने ली भाजपा की सदस्य्ता, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा में हुए शामिल, भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करने के बाद त्रिवेदी ने कहा कि ‘इस स्वर्णिम पल का मुझे कब से इंतजार था, आज जनता के परिवार में शामिल हो गया हूं, हमारे लिए देश सर्वोपरि है’, TMC पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि ‘ख़ास पार्टी में एक ख़ास परिवार की पहुंच थी, बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है’ बता दें कि 12 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था