कोरोनाकाल में राजनीति से ऊपर उठकर राज्य नीति पर चलने की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की अपील: प्रदेश में बढ़ते कोरोनाकाल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मनोबल बढ़ाने वाला ट्वीट, महामारी के इस दौर में की राजनीति से ऊपर उठकर राज्य नीति पर चलने की अपील, पूर्व सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों से की अपील, ट्वीट कर मैडम राजे ने कहा- मास्क पहनोगे और समय-समय पर हाथ धोओगे तो इसका लाभ सबको मिलेगा, क्योंकि ऐसे समय में हमें राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलना जरूरी है, तो आओ, साथ चलें . . .

970x5821
970x5821
Google search engine