प्रदेश के सभी सांसदों से मुख्यमंत्री गहलोत की अपील- केन्द्र सरकार के सामने रखें राजस्थान का पक्ष: प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाइयों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अपील, प्रदेश के सभी 25 लोकसभा और 10 राज्यसभा सांसदों से की अपील, ट्वीट कर सीएम गहलोत ने कहा- ‘मेरी प्रदेश के सभी माननीय सांसदों से अपील है कि वो कृपा करके दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात रखें गंभीरता से, दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय बना रहे अच्छा, इसके लिए माननीय सांसदों को भी आना चाहिए आगे, विशेषज्ञों की राय में 30 अप्रेल तक का समय है बेहद मुश्किल, इसलिए सभी माननीय सांसद 30 अप्रेल तक इस ओर दें विशेष ध्यान,’ प्रदेश से बीजेपी के 24 और आरएलपी से एक हनुमान बेनीवाल हैं लोकसभा सांसद

ashok gehlot 4386008 835x547 m
ashok gehlot 4386008 835x547 m
Google search engine