NOC पर साइन करने वाले  राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, वीएम सिंह सहित 37 नेताओं पर FIR दर्ज: दिल्ली में कल किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया सख्त रुख तो दिल्ली पुलिस भी आई हरकत में, पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) पर साइन करने वाले सभी किसान नेताओं पर दर्ज की एफआई दर्ज की, दिल्ली पुलिस की एफआईआर में राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, वीएम सिंह, विजेंदर सिंह, हरपाल सिंह, विनोद कुमार, दर्शन पाल, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह, जगतार बाजवा, जोगिंदर सिंह उगराहां सहित कुल 37 किसान नेताओं के हैं नाम, एफआईआर दर्ज होने के बाद किसान संगठनों ने अपने आप को आंदोलन से अलग करना किया शुरू, अभी तक दो बड़े किसान संघों ने अपने आप को आंदोलन से किया अलग और आंदोलन को किया समाप्त

16117438551
16117438551
Google search engine