img 20221218 191632
img 20221218 191632

कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं के बीच खींचतान की खबरों के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई की सामने आई बात, यही नहीं बीजेपी के जयपुर शहर उपाध्यक्ष पर कार्यकर्ता ने पैसे देकर पद देने का लगाया आरोप, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हुई खूब मारपीट तो दोनों ने एक-दूसरे को दीं जमकर गालियां भी, मामला भी कहीं और का नहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर का, शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर हुए थे इकट्‌ठा, तभी बीजेपी शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक की बीजेपी कार्यकर्ता विजय बालानी से पैसे लेकर पद देने के आरोप पर शुर हुई बहस, फिर बढ़ी बात और पारीक ने बालानी को गाली देते हुए डस्टबिन फेंककर की मारने की कोशिश, वहां माैजूद शहर महामंत्री कुलवंत सिंह ने मामला शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन बालानी ने उन पर भी रुपए देकर रुपए लेकर पद नहीं देने का लगा दिया आरोप, मामला बढ़ता देख वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल मामला करवाया शांत, बीजेपी कार्यकर्ता विजय मालानी ने कहा कि मैं लंबे समय से कर रहा हूं पार्टी की सेवा, साल 2020 में जब राघव शर्मा बने थे अध्यक्ष, तब से मैं लगातार सक्रिय तौर पर शहर में कर रहा था काम, मालानी ने आरोप लगाया कि शहर महामंत्री कुलवंत सिंह और उपाध्यक्ष अजय पारीक ने कई बार पार्टी का हवाला देकर मुझसे की पैसों की डिमांड, यहां तक की हर दिन गुटखा और शराब के लिए भी मुझसे ही कहने लगे, मैं भी लगातार उन पर खर्चा करता रहा, लेकिन इन्होंने मुझे फिर नहीं दिया कहीं कोई पद

Leave a Reply