आज समाप्त हो सकता है किसान आंदोलन, संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी ने बुलाई आपातकालीन बैठक: पिछले एक साल से जारी किसान आंदोलन के समापन की भूमिका हुई लगभग तय, आज दोपहर दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा ने रखी अहम बैठक, हालांकि इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की पांच सदस्यीय कमेटी ने सुबह 10 बजे बुलाई है एक आपात बैठक, इससे पहले किसानों ने सरकार की ओर से भेजे गए मसौदे पर अपनी असहमतियां भेजी थीं सरकार को, कहा था कि यदि केंद्र इनमें सुधार कर ले तो आंदोलन वापस ले लिया जाएगा, माना जा रहा है कि पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक के बाद यह कमेटी केंद्र सरकार के बड़े मंत्री से भी कर सकती है मुलाकात, इससे पहले केंद्र ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पास भेजा था एक लिखित प्रस्ताव, इसमें किसानों की सभी मांगों को मानने का है जिक्र, मोर्चा के नेताओं ने इसका स्वागत करते हुए तीन प्रमुख आपत्तियों के साथ सरकार को वापस भेज दिया था प्रस्ताव, माना जा रहा है कि सरकार किसानों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर बुधवार तक देगी अपनी प्रतिक्रिया, इसके बाद मोर्चा आज दोपहर दो बजे पुन: बैठक करेगा और पहुंच सकेगा किसी अंतिम निर्णय पर

2020 12image 16 14 487074442kisan andolan
2020 12image 16 14 487074442kisan andolan
Google search engine