“विधायक मुकेश भाकर के नाम से फेक ट्वीटर एकाउंट!” – राजस्थान का सियासी अपडेट: पायलट खेमे के विधायक मुकेश भाकर ने दी ट्वीटर पर फेक एकाउंट की जानकारी, मुकेश भाकर के नाम से बने फेक एकाउंट की दी जानकारी, इस फेक एकाउंट से किए जा रहे हैं गहलोत विरोधी ट्वीट्स, मसलन – “गहलोत जी ने कहा था कि मुकदमा झूठा हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, बताओ कब छोड़ रहे हो राजनीति,” गहलोत जी, सत्ता लोभ में छल, कपट और धमकियों की आपकी राजनीति राजस्थान देख भी रहा है और समझ भी रहा है,” और “कई लोग तो ऐसे कह रहे हैं सचिन पायलट जी को तो सबकुछ बिना मेहनत के मिल गया, बाकी जोधपुर वाले वैभव तो वर्ल्डकप जीतने के बाद RCA अध्यक्ष बने हैं,” लेकिन क्या वाकई में भाकर की जानकारी में नहीं था यह एकाउंट?, तो भी भाकर इतने दिनों बाद क्यों कर रहे हैं विरोध और जो ट्वीट्स किए गए हैं वो सब तो भाकर खुद बोलते रहे हैं सीएम अशोक गहलोत के लिए, आखिर क्या कहना चाहते हैं भाकर?

Bhakar Patrikalight
Bhakar Patrikalight
Google search engine