सब बातें हैं बकवास, सियासी मुद्दों पर हुई थी बात- कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर बोले कमलनाथ: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर लगा विराम, खुद कमलनाथ ने किया इस तरह की किसी भी सम्भावना से साफ इनकार, कमलनाथ ने कहा- ‘मेरे कांग्रेस अध्यक्ष बनने की बात है बकवास, मैं सोनिया गांधी से मिलता रहता हूं और पार्टी से जुड़े सियासी मुद्दों पर करता रहा हूं चर्चा,’ बीते दिन गुरुवार को सियासी गलियारों में थी कमलनाथ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की जबरदस्त चर्चा, इसके बाद कमलनाथ और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कल शाम हुई मुलाकात ने लगभग लगा दी थी इस खबर पर मुहर, अब खुद कमलनाथ ने इन खबरों का कर दिया है खंडन, कमलनाथ ने बताया सोनिया से मुलाकात के दौरान पंजाब कांग्रेस में जारी तनाव पर की गई थी चर्चा, हालांकि राजनीति के जानकारों को यह बात भी कम ही हो रही है हजम
RELATED ARTICLES