सबकी आमदनी बढ़ी, थोड़ी महंगाई भी करो स्वीकार, शिवराज सरकार के मंत्री का महंगाई पर बेतुका बयान: महंगाई से जनता परेशान, सरकारें आम आदमी को नहीं दे पा रही राहत, लेकिन उल्टे-पुल्टे दलीलों से नेता नमक रगड़ने से नहीं आ रहे बाज, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बेतुका बयान- ‘आम आदमी की बढ़ गई है आमदनी तो अब महंगाई भी करनी पड़ेगी स्वीकार’, इंदौर में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिसोदिया से महंगाई पर पूछे गए सवाल पर दिया बयान- ‘मैं इस पर आपसे करना चाहूंगा प्रैक्टिकल बात, क्या आम आदमी की नहीं बढ़ी है आमदनी? अगर आदमनी है बढ़ी और आपको यह है स्वीकार तो थोड़ी-बहुत महंगाई भी करनी चाहिए स्वीकार, हर चीज तो सरकार नहीं दे सकती है फ्री में, सरकार को राजस्व भी तो मिलता है इसी से, सभी विकास कार्य भी चलते इसी राजस्व से, पब्लिक को चाहिए समझना कि हमारी आमदनी है बढ़ी तो महंगाई भी करनी चाहिए स्वीकार’, अब सिसोदिया का यह बयान बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर इसको लेकर सिसोदिया की हो रही है खिंचाई