मोदी-शाह में दिखता है सरदार का अक्स, नेहरू की जगह पटेल होते पीएम तो देश और होता मजबूत- पूनियां: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तुलना की सरदार वल्लभ भाई पटेल से, पूनियां ने कहा- मोदी और शाह में दिखता है पटेल का अक्स, दोनों ही सरदार की परंपरा को आगे बढ़ाने का कर रहे हैं काम’, पूनियां ने देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर भी दिया बड़ा बयान- नेहरू के कार्यकाल में कश्मीर और अलगाववाद जैसी समस्या देश को मिली विरासत में, अगर नेहरू की जगह सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री बनते तो देश होता और ज्यादा मजबूत’, भाजपा मुख्यालय में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह में दिया बयान, वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के राजेन्द्र राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष होने के बयान पर पूनियां ने किया पलटवार, पूनिया ने कहा-‘कांग्रेस खुद की करे चिंता, पीसीसी अध्यक्ष, सरकार में मंत्री और पार्टी के छोटे मोटे नेता बयानबाजी कर निकाल रहे हैं अपना फ्रस्टेशन, इन्हे प्रदेश की जनता नहीं लेती है गंभीरता से, क्योंकि कांग्रेस है हताश’, खाचरियावास ने राठौड़ का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाने की कही थी बात

images (14)
images (14)

Leave a Reply