हर बार फसल मैं उगाता हूं, किसी को दे देता हूं- एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का छलका दर्द: मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का झलका दर्द, कार्यकर्ताओं के सामने बोले- ‘हर बार पार्टी जो देती है निर्देश पर काम करता हूं मैं, हर बार मैं उगाता हूं फसल और दे देता हूं किसी को, 2018 में भी हुआ था ऐसा ही’, अरुण यादव ने कहा- ‘तुम्हारी फसल दे दो, मैंने कहा हां साहब ले लो. फिर उगा लेंगे’, यादव का दर्द झलका बुरहानपुर की एक जनसभा में, यादव ने यहां तक कहा- ‘जब मैंने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर खंडवा उपचुनाव नहीं लड़ने की जताई इच्छा तो मीडिया में तो फैल गई अफवाह, अरुण यादव जा रहे हैं पार्टी से बाहर, मेरी ही पार्टी में मेरी चिंता करने वाले नेताओं ने ही मेरे बाहर जाने की उ़ड़ा दी अफवाह’, पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने किया साफ रहेंगे कांग्रेस के साथ, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने खंडवा उपचुनाव नहीं लड़ने का किया है फैसला, उसका दर्द स्पष्ट रूप से दिखा उनके बयान में

पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का छलका दर्द
पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का छलका दर्द

Leave a Reply