पार्टी का हर कार्यकर्ता ही कांग्रेस के लिए एसेट है – अशोक गहलोत: ‘सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के लिए एक एसेट हैं’ अजय माकन के बयान पर आज बोले अशोक गहलोत, सरकार के दो साल पर सरकार की प्रेस कांफ्रेंस में उठा सवाल, सीएम से पूछा गया कि, ‘हाल ही में आपने कहा कुछ लोगों को पार्टी से निकाला गया तब पार्टी बच पाई जबकि दूसरे दिन ही अजय माकन ने उन नेता को लेकर कहा कि वो पार्टी के लिए एक एसेट हैं, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे,’ सीएम गहलोत ने एक लाइन में दिया जवाब- ‘इसमें गलत क्या कहा अजय माकन जी पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता एक एसेट है, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता,’ अजय माकन ने सचिन पायलट को बताया था पार्टी के लिए एसेट