सिर्फ 40 दिन में दूसरी बार भाजपा में एंट्री, कैप्टन के सिपहसालार विधायक लड्डी ने फिर छोड़ी कांग्रेस: पंजाब में वोटिंग से 8 दिन पहले बड़ा फेरबदल, हरगोविंदपुर से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी फिर से भाजपा में हुए शामिल, 40 दिन के भीतर लड्डी ने तीसरी बार बदली पार्टी, लड्डी ने कांग्रेस के टिकट पर जीता था चुनाव, लड्डी 28 दिसंबर को भाजपा में हुए थे शामिल, 3 जनवरी को दोबारा कांग्रेस में लौटे और फिर अब एक बार भाजपा में गए, इससे पहले 3 जनवरी को लड्डी ने हरीश रावत और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में जॉइन की कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर सिंह के वफादार माने जाते हैं लड्डी, कैप्टन की नई पार्टी न जॉइन करके भाजपा में हुए शामिल, विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ किया है गठबंधन, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बटाला में लड्डी को भाजपा में करवाया शामिल, कांग्रेस ने लड्डी को हरगोविंदपुर विधानसभा सीट से नहीं दिया था टिकट,
RELATED ARTICLES