5 राज्यों में चुनावी रैलियों पर 31 जनवरी तक रोक, घर-घर प्रचार में अब 5 की जगह जा सकेंगे 10 लोग: पांच चुनावी राज्यों में अभी रैलियों और सभाओं पर जारी रहेगा बैन, चुनाव आयोग ने कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद शनिवार को लिया यह फैसला, आयोग ने रैलियों-सभाओं पर बैन 31 जनवरी तक है बढ़ाया, 8 जनवरी को पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर लगाई थी रोक, 15 जनवरी को रिव्यू के बाद बैन 22 जनवरी तक बढाया गया, आयोग ने बैन के साथ दी कुछ ढील, आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए लोगों की संख्या कर दी है 10, फेज वन के लिए राजनीति दलों या प्रत्याशियों की बैठक तय की गई खुली जगह पर 500 लोगों की लिमिट के साथ हो सकेगी मीटिंग, वीडियो वैन का प्रचार के लिए इस्तेमाल खुली जगहों पर ही किया जा सकेगा

5 राज्यों में चुनावी रैलियों पर 31 जनवरी तक रोक
5 राज्यों में चुनावी रैलियों पर 31 जनवरी तक रोक
Google search engine