राजस्थान: मीना – मीणा विवाद पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत को किया ट्वीट, मीणा की जगह दस्तावेजों में मीना लिखा होने के कारण LDC भर्ती में चयनित अभ्यर्थी के रोके गए नियुक्ति के आदेश, डॉ किरोडी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत को ट्वीट कर कहा- LDC भर्ती में चयनित सुग्रीव मीणा की नियुक्ति मीणा व मीना शाब्दिक विभेद के कारण रोक दी गई है, जिस तरह पाणी और पानी एक हैं वैसे ही मीणा और मीना भी एक है, ना/णा के भेद के कारण जाति नहीं बदलती है, इसलिए इस मुद्दे पर आप संज्ञान लेकर कड़े निर्देश करें जारी

Img 20200709 171046
Img 20200709 171046
Google search engine