डॉ किरोडी लाल मीणा दिल्ली से छोटी उदई में धरनास्थल के लिए हुए रवाना: गंगापुरसिटी के छोटी उदई गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला, 18वर्षीय बीकेएस मीणा की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग किया जाम, सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा हुए दिल्ली से धरनास्थल के लिए हुए रवाना, जानकारी देते हुए कहा- ‘मैं दिल्ली से छोटी उदेई (पीलोदा थाना) के लिए हो गया हूँ रवाना,11.30 बजे तक आपके बीच पहुँच जाऊँगा, कुछ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की कर दी हत्या, मृतक के परिवारजनों से एवं आंदोलनकारियों से मिलूंगा, आप लोग शांति बनाए रखें, कानून को अपने हाथ में ना लें.’ ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी की मांग के साथ कर रखा है सड़कमार्ग जाम

Kirodi Lal Meena Facebook A
Kirodi Lal Meena Facebook A
Google search engine