क्या चुनाव के वक़्त ही हिंदुत्व आता है खतरे में? त्रिपुरा और अमरावती हिंसा मामले में शिवसेना ने उठाया सवाल: त्रिपुरा हिंसा के बाद लगी ‘हिंसा की आग’ में झुलसा महाराष्ट्र का अमरावती, महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार को बुलाए गए बंद में भड़की हिंसा, भगवा संगठन की ओर से बुलाए गए बंद में भीड़ ने किया पथराव, दुकानों में हुई जमकर तोड़फोड़, पुलिस को हालात संभालने के लिए प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में उठाये सवाल, कहा- ‘ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे आ रही है करीब, वैसे-वैसे हिंदू पड़ता जा रहा है खतरे में और ऐसा भाजपा द्वारा तैयार किए गए नकली हिंदुत्ववादी संगठनों को है लगने लगा, त्रिपुरा की हिंसा के जरिए पूरे देश में असंतोष की लहर फैलाने की हो रही है कोशिश, बांग्लादेश में भी मारे जा रहे हैं हिंदू, लेकिन हिंदुत्ववादी संगठनों को केवल त्रिपुरा की ही क्यों है चिंता?’
RELATED ARTICLES