जिस गहलोत ने पिता-दादा का किया ‘इलाज’ उसी की गोद में बैठी है मदेरणा, मिश्रा के आरोप बेबुनियाद- बेनीवाल: राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन देने पर आरएलपी पर लगे आरोपों का सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया जोरदार जवाब, कहा- ‘आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के साथ ही कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा भी खो चुकी है अपना मानसिक संतुलन, इन्हें इलाज की है जरूरत,’ बेनीवाल ने कहा- दिव्या मदेरणा के पिता महिपाल मदेरणा और दादा का जिस अशोक गहलोत ने किया था ‘इलाज’, आज दिव्या बैठी है उसी की गोद में जाकर, जब दिव्या मदेरणा के पिता जेल में थे तब मैंने ही मां-बेटी की चुनाव जीतने में की थी मदद, लेकिन अब मदेरणा को इस बात का दर्द है कि क्षेत्र में बेनीवाल की बढ़ रही है लोकप्रियता,’ वहीं बेनीवाल ने कहा- आप विधायक विनय मिश्रा महज सस्ती लोकप्रियता के लिए आरएलपी और मुझपर लगा रहे हैं आरोप, वैसे भी राजस्थान में आप का न तो कोई अस्तित्व है और न ही भविष्य, विनय मिश्रा की ओर से लगाए गए आरोपों की किसी भी स्तर तक जांच करवाने के लिए हैं तैयार, यदि आरोप सच हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति

img 20220609 wa0241
img 20220609 wa0241
Google search engine