बिजली कटौती पर दिग्गी राजा का ‘मामा’ पर तंज- बिजली कटौती से हाहाकार, अंधेरा लाई शिवराज सरकार: बिजली संकट पर मचे सियासी बवाल के बीच मध्यप्रदेश की पॉलिटिक्स में करंट, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर कसा तंज- ‘बिजली कटौती से हाहाकार, अंधेरा लाई शिवराज सरकार’, बड़ी विडंबना है, वर्षा ऋतु में हाइडल प्रोजेक्ट से पूरी बिजली पैदा है होती, कृषि में नहीं है बिजली की मांग, मध्यप्रदेश में आवश्यकता से ज्यादा बिजली उत्पादन की है क्षमता, फिर क्यों हो रही है कटौती, समझ से परे बंटाधार कौन?’, दिग्विजय सिंह के वार पर बीजेपी ने किया पलटवार, मध्यप्रदेश में 8 से 10 घंटे तक हो रही है बिजली की कटौती, प्रदेश में 20 साल से पहले से ज्यादा के हालात है खराब, बिजली कटौती और बंटाधार जैसे शब्दों के गूंजने पर सियासत तेज, कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल का बयान- ‘बंटाधार कांग्रेस की रही है संस्कृति, बिजली पानी सड़क को लेकर तात्कालिक परिस्थितियां हैं बनी, जिसका जल्द हो जाएगा समाधान, 2023 के चुनाव में जनता कांग्रेस को देगी इसका देगी जवाब, दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती और संकट से जूझ रहे प्रदेश को हाइडल पावर से मिली राहत

बिजली गुल-राजनीति चालू
बिजली गुल-राजनीति चालू

Leave a Reply