रोक के बावजूद अग्निपथ के विरोध में संसद की वैल तक तख्ती लेकर पहुंचे बेनीवाल, योजना वापसी की उठाई मांग: संसद का मानसून सत्र आज से हुआ शुरू, मानसून सत्र का पहला दिन ही चढ़ा विपक्ष के हंगामे की भेंट, केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विपक्ष कर रहा है जमकर विरोध, इसी कड़ी में देशभर के युवाओं से किया वादा निभाते हुए नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने आज संसद में अग्निपथ योजना का किया जोरदार विरोध, सदन में रोक के बावजूद वैल में ‘अग्निपथ वापस लो’ की तख्ती लेकर पहुंचे बेनीवाल और जमकर की नारेबाजी, वहीं संसद के बाहर भी तख्ती पकड़कर केंद्र की इस योजना का बेनीवाल ने जताया विरोध, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘केंद्र के ऐसे निर्णय से देश में सेना में जाने के इच्छुक युवा हुए है आहत और आंदोलित, देश भर के युवाओं की बात को सरकार को समझने की है जरूरत और ऐसे निर्णय कभी नहीं होंगे सेना के हित में, इसलिए सरकार जब तक इस निर्णय को वापिस नहीं लेगी तब तक हमारा विरोध रहेगा जारी, हमने जोधपुर में बड़ा आंदोलन किया और अब उससे भी बड़ा आंदोलन करने की चल रही है तैयारी’

रोक के बावजूद बेनीवाल ने निभाया अपना वादा
रोक के बावजूद बेनीवाल ने निभाया अपना वादा

Leave a Reply