मुख़्तार अब्बास नकवी को राज्यपाल बनने की अग्रिम बधाई दे बीजेपी सांसद ने डिलीट किया ट्वीट: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी के लोकसभा सांसद हंसराज हंस ने बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी को दी पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने की अग्रिम बधाई, हालांकि हंसराज हंस ने थोड़ी ही देर में अपना यह ट्वीट कर दिया डिलीट, इससे पहले बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘केंद्र सरकार द्वारा मुख्तार अब्बास नकवी जी को बंगाल का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई’, गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA की तरफ से बनाया गया है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का राज्यपाल बनाये जाने की चल रही है तैयारी, बीजेपी नकवी को बंगाल का राज्यपाल बना आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वहां के मुस्लिम बेल्ट को साधने की कर सकती है कोशिश, माना जा रहा है कभी भी हो सकती है नकवी के लिए नाम की घोषणा, फिलहाल मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन को का सौंपा गया है पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार

बीजेपी सांसद ने नकवी को दी अग्रिम बधाई
बीजेपी सांसद ने नकवी को दी अग्रिम बधाई

Leave a Reply