कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग हुई तेज- कांग्रेस के 23 बड़े दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, बदलाव की मांग करने वालों में 5 पूर्व मुख्‍यमंत्री, शशि थरूर जैसे सांसद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्‍य और तमाम पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं शामिल, ऐसा पहली बार हुआ है कांग्रेस के इतिहास में, जब पार्टी के बड़े नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कांग्रेस में बड़े बदलाव करने की की हो मांग, नेताओं ने कहा- पार्टी में बड़े बदलाव करके ही कांग्रेस को बचाया जा सकता है हो रहे नुकसान से, पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, सांसद विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक और जितिन प्रसाद, भूपिंदर सिंह हुड्डा, राजेंदर कौर भट्टल, एम वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज भवन, पी जे कुरियन, अजय सिंह, रेणुका चौधरी, और मिलिंद देवड़ा सहित पूर्व मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री, एआईसीसी के पदाधिकारी और सीडब्ल्यूसी सदस्य भी हैं शामिल, ऐसे में एक बार फिर सभी की निगाहें आकर टिकीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर

17 05 2019 Soniyagandhiashokgehlot 19230273(1)
17 05 2019 Soniyagandhiashokgehlot 19230273(1)
Google search engine