दिल्ली के प्रोफेसर पंजाब से जाएंगे राज्यसभा, AAP ने की चुनावी ‘चाणक्य’ पाठक के नाम की घोषणा: पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली IIT के एसोसिएट प्रोफेसर रहे डॉ. संदीप पाठक का नाम किया अनाउंस, पाठक आज दोपहर में भरेंगे नामांकन, संदीप पाठक ने दिल्ली में 2020 और फिर पंजाब में 2022 के चुनाव में पर्दे के पीछे रहकर निभाई अहम भूमिका, कल अरविंद केजरीवाल ने भी संदीप पाठक के काम की तारीफ की, अब बाकी 4 सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा, गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल और रेडफोर्ट फिल्म निर्माता किशलय शर्मा का नाम है लगभग फाइनल, आज दोपहर तक आम आदमी पार्टी सभी उम्मीदवारों की कर देगी घोषणा, दूसरी तरफ पंजाब में विपक्षी दलों ने अभी से सवाल उठाने कर दिए हैं शुरू कि पंजाबी ही होने चाहिए उम्मीदवार, पंजाब के कोटे से नहीं भेजे जााने चाहिए दूसरे प्रदेशों के नेता

AAP ने की चुनावी 'चाणक्य' पाठक के नाम की घोषणा
AAP ने की चुनावी 'चाणक्य' पाठक के नाम की घोषणा
Google search engine