जयपुर नगर निगम ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई पर जानलेवा हमला, बाइक सवार 4 बदमाशों ने कार पर किया हमला: बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार पर सरियों और डंडों से किया हमला, बदमाशों ने कार को किया क्षतिग्रस्त, गनीमत रही हमले के समय शील धाभाई नहीं थी कार में, हल्ला होने पर लोगों ने किया बदमाशों का पीछा, एक बदमाश को होमगार्ड ने दबोचा, बाइक छोड़ भागे अन्य बदमाश, शील धाबाई ने पुलिस को दी हमले की जानकारी, घटना के बाद मेयर शील धाभाई का बयान- कल भी ये बदमाश मेरी गाड़ी के लगा रहे थे, मैं नहीं दिया ध्यान, लेकिन आज हथियार के साथ घर में घुसा बदमाश, कल रात भी मेरे खाली पड़े प्लॉट में हुई थी कुछ गतिविधियां, मुझे इंटेलिजेंस ने किया था सतर्क, मुझ पर हमले की साज़िश उन लोगों ने की है, जिनसे टकरा रहे हैं मेरे हित, मेरे से जिनको परेशानी हुई वो ही लोग कर सकते हैं ऐसा, शील धाभाई पर हुए हमले पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार को घेरा, पूनियां ने ट्विटर पर लिखा- ‘प्रदेश की राजधानी जयपुर ग्रेटर की प्रथम नागरिक तक नहीं सुरक्षित, यह गहलोत जी के अपराध राज की है खुली बानगी, जिनके राज में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि तक नहीं है सुरक्षित, कार्यवाहक महापौर शील धाभाई जी के घर के बाहर हुए हमले की करता हूं घोर निंदा