मोदी को राखी भेजकर भाई बोलने वाली पाक मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलोच का कनाडा में मिला शव: कनाडा के टोरंटो शहर में एक झील किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली करीमा बलोच, पति हम्माल हैदर और भाई ने की बलूच के शव की शिनाख्त, टोरंटो पुलिस ने बताया गैर-आपराधिक घटना तो वहीं पति हम्माल ने जताई हत्या की आशंका, 2016 में करीमा बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रक्षा बंधन पर राखी के साथ भेजा था वीडियो संदेश, जिसमें कहा था कि हम आपको हमारा भाई मानते हैं, साथ ही बलूचिस्तान में युद्ध अपराधों के प्रति आवाज उठाने की विनती की थी, रविवार दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं करीमा बलोच

Karima
Karima
Google search engine