नहीं रहा ‘दंगल’ का उस्ताद ‘न्यूजमैन’ रोहित सरदाना, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

आजतक के 'दंगल' शो की हॉटसीट पर अब हमेशा के लिए हुई खाली, कोरोना ने छीना एक जुझारू और निर्भीक पत्रकार के साथ एक जिंदादिल इंसान रोहित सरदान, मीडिया जगत में शोक की लहर, अपने तीखे सवाल पूछने की शैली के चलते लोगों में थे जबरदस्त लोकप्रिय, सोशल मीडिया पर भी रोहित थे स्टार, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी रोहित को श्रद्धांजलि

'दंगल' का उस्ताद न्यूजमैन रोहित सरदाना
'दंगल' का उस्ताद न्यूजमैन रोहित सरदाना

Politalks.News/Rajasthan. आजतक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. समाचार चैनल आजतक की एक मज़बूत आवाज़ और अपने तेवर, बेबाकी के लिए मशहूर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का शुक्रवार को 41 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. आज दोपहर उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. रोहित को कुछ दिनों पहले कोविड संक्रमण हुआ था लेकिन वो उससे निकल रहे थे और सक्रिय थे. गुरुवार की रात तक वो संस्थान और अपने बाकी साथियों का हौसला बढ़ाते रहे और काम करते रहे. लेकिन रात में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नोएडा के मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आने वाले रोहित के नाम बेस्ट एंकर के NT Award और ENBA Award के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता का प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार भी है. रोहित सरदाना भारत के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले, ऊर्जावान एंकर थे. उन्होंने डेढ़ दशक के अपने करियर में ऑल इंडिया रेडियो में बतौर उद्घोषक पहले अपनी आवाज़ घर-घर पहुंचाई और उसके बाद ईटीवी, सहारा समय, जी न्यूज़ और फिर आजतक में अपने विशेष तेवरों वाली एंकरिंग से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. सरदाना हिंदी के सबसे तेजतर्रार एंकरों में गिने जाते थे. आजतक के प्राइम टाइम शो, दंगल के एंकर के तौर पर रोहित ने टीवी एंकरिंग में वो मुकाम हासिल किया जो बहुत कम लोगों को हासिल हुआ है. इससे पहले वो जी न्यूज में एक पापुलर शो के एंकर भी रहे थे. तीखे और स्पष्ट सवाल रोहित सरदाना की एंकरिंग की वो खूबी माने जाते हैं जिनकी वजह से वे अक्सर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बोलती बंद कर दिया करते थे. सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स थे.

राजनीति और पत्रकारिता के क्षेत्रों के दिग्गजों ने रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि-

गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि-

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी श्रद्धांजलि-

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का ट्वीट-

राजदीप सरदेसाई ने ट्वीटर पर लिखा-

 

रोहित सरदाना की साथी एंकर अंजना ओम कश्यप का भावुक पोस्ट-

Leave a Reply