Politalks.News/Rajasthan. आजतक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. समाचार चैनल आजतक की एक मज़बूत आवाज़ और अपने तेवर, बेबाकी के लिए मशहूर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का शुक्रवार को 41 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. आज दोपहर उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. रोहित को कुछ दिनों पहले कोविड संक्रमण हुआ था लेकिन वो उससे निकल रहे थे और सक्रिय थे. गुरुवार की रात तक वो संस्थान और अपने बाकी साथियों का हौसला बढ़ाते रहे और काम करते रहे. लेकिन रात में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नोएडा के मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आने वाले रोहित के नाम बेस्ट एंकर के NT Award और ENBA Award के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता का प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार भी है. रोहित सरदाना भारत के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले, ऊर्जावान एंकर थे. उन्होंने डेढ़ दशक के अपने करियर में ऑल इंडिया रेडियो में बतौर उद्घोषक पहले अपनी आवाज़ घर-घर पहुंचाई और उसके बाद ईटीवी, सहारा समय, जी न्यूज़ और फिर आजतक में अपने विशेष तेवरों वाली एंकरिंग से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. सरदाना हिंदी के सबसे तेजतर्रार एंकरों में गिने जाते थे. आजतक के प्राइम टाइम शो, दंगल के एंकर के तौर पर रोहित ने टीवी एंकरिंग में वो मुकाम हासिल किया जो बहुत कम लोगों को हासिल हुआ है. इससे पहले वो जी न्यूज में एक पापुलर शो के एंकर भी रहे थे. तीखे और स्पष्ट सवाल रोहित सरदाना की एंकरिंग की वो खूबी माने जाते हैं जिनकी वजह से वे अक्सर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बोलती बंद कर दिया करते थे. सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स थे.
राजनीति और पत्रकारिता के क्षेत्रों के दिग्गजों ने रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि-
लोकप्रिय न्यूज़ ऐंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। श्री सरदाना के परिवारजनों व प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि-
Rohit Sardana left us too soon. Full of energy, passionate about India’s progress and a kind hearted soul, Rohit will be missed by many people. His untimely demise has left a huge void in the media world. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि-
Pained to learn about Shri Rohit Sardana ji’s untimely demise. In him, the nation has lost a brave journalist who always stood up for unbiased and fair reporting. May God give his family the strength to bear this tragic loss. My deepest condolences to his family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) April 30, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि-
हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ।
वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है।उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 30, 2021
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि-
Sad to know of untimely demise of senior journalist and Aajtak anchor Rohit Sardana ji. My heartfelt condolences to his family members & prayers that they find strength in this difficult time. May the departed soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी श्रद्धांजलि-
आज तक के वरिष्ठ एंकर एवं देश के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका देवलोकगमन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
॥ ॐ शांति ॥
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 30, 2021
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का ट्वीट-
Shocked and saddened to learn about the untimely demise of journalist and anchor Rohit Sardana. May his soul find eternal peace.
My condolences to his family, friends and colleagues.— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 30, 2021
राजदीप सरदेसाई ने ट्वीटर पर लिखा-
Rohit and I had differing political views but always enjoyed debating without any rancour. We did a show one night that finished at 3 am (think it was SC verdict on Karnataka) after which he said, ‘boss aaj maza aa gaya!’ He was a passionate anchor journalist. RIP Rohit Sardana.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 30, 2021
रोहित सरदाना की साथी एंकर अंजना ओम कश्यप का भावुक पोस्ट-
मेरी बेटी की फ़ोटो के साथ ये Keychain बनवाकर लगभग 20 साल पहले ज़ी न्यूज़ चैनेल में कहा था, बेटियों को काम पर भी साथ रखना चाहिए। रोहित की दो बेटियों की सोचकर आज कलेजा फटता है। रोहित, नहीं।#RohitSardana pic.twitter.com/B3EMriElWG
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) April 30, 2021