naresh meena
naresh meena

राजस्थान उपचुनाव के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ के आरोपी नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, नरेश मीणा की एक और जमानत अर्जी हुई खारिज, जिला एवं सेशन कोर्ट ने आज फिर खारिज की जमानत अर्जी, समरावता से जुड़े प्रकरण की फिर नंबर 166/2024 के प्रकरण में खारिज की जमानत अर्जी, जिला एवं सेशन कोर्ट के लोक अभियोजक राजकिशोर गुर्जर ने की सरकार की ओर से पैरवी, वही दूसरी तरफ कुछ दिन पहले समरावता कांड के रिहा आरोपियों ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निकाली थी भड़ास, नरेश मीणा के समर्थकों ने किरोड़ी लाल मीणा पर वादा खिलाफी का लगाया था आरोप, समर्थकों का कहना है कि किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों से मिलने जेल आए थे और वहां किए गए अपने वादों से मुकर गए, वही नरेश मीणा के समर्थकों ने सरकार पर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप जड़ते हुए दर्ज मामलों को वापस न लेने की स्थिति में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की थी खुली धमकी, समर्थकों का कहना था ‘नरेश भाई को रिहा नहीं किया तो भड़क सकती है आग’

Leave a Reply