प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, सीएम भजनलाल ने कहा- रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में होना था पूरा, लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका, हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम कर लिया पूरा, सीएम भजनलाल ने आगे कहा- मैंने 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चा तेल लाया जाकर इसके रिफाइनिंग का काम शुरू करने के दिए हैं निर्देश, आगे सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आस पास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी कोई पहल नहीं की, हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ़ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है, ताकि उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू कर सके, इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा, पेट्रो जोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी, सीएम ने आगे कहा- हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की जगह सीधे एक्शन पर ध्यान देती है, इसी कारण से लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है, बता दें पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि भाजपा ने एक साल बर्बाद कर दिया, वे कहते थे कि रिफाइनरी का काम, 31 दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा, लेकिन अब वे कह रहे हैं, कि इसमें 1-2 महीने और लगेंगे, उन्हें देश में जहां भी पेट्रोकेमिकल (कॉम्प्लेक्स) हैं, वहां टीमें भेजनी चाहिए और जानकारी लेकर तैयारी करनी चाहिए कि हमारे लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा, मुख्यमंत्री को देखना चाहिए, कि आने वाले समय में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से, हम कैसे फायदा ले सकते हैं