प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सीएम भजनलाल शर्मा आज है बालोतरा दौरे पर, वही कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने ट्वीट कर उठाया प्रदूषण का मुद्दा, लूनी नदी व जोजरी नदी के प्रदूषण के निरीक्षण की कही बात, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा- थार की आवाज को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं! माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आज 10 जनवरी 2025 को बालोतरा जिले में रिफाइनरी और बाड़मेर जिले में मंगला प्रोसेंसिंग टर्मिनल (MPT) के निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण न देना सरकार के घमंड और कार्यशील को है दर्शाता, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल न करना थार की आवाज को दबाने का किया प्रयास, अभी तक रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को नहीं दिया गया रोजगार का अवसर, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- CSR फंड का सदुपयोग नहीं हो रहा है और न स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा रहा हैं, कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं उनके ऊपर कोई अंकुश नहीं है खुलेआम एनजीटी के नियमों की अवहेलना कर पर्यावरण प्रदूषण फैलाया जा रहा हैं जिससे मानवीय जीवन खतरे में हैं, क्या मुख्यमंत्री जी आप सिर्फ कंपनियों और अधिकारियों की तरफदारी सुनने आए हैं या फिर स्थानीय आमजन की पीड़ा? यदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समीक्षा बैठकों में शामिल करते तो स्थानीय आमजन की आवाज और मुद्दों से संवाद कर अवगत कराते, लेकिन यह मुख्यमंत्री जी का दौरा सरकारी न होकर पार्टी विशेष और कुछ खास कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए रखा गया हैं