राजस्थान के 17 जिलों में फैला कोरोना वायरस का संक्रमण, जयपुर में सर्वाधिक 48, भीलवाडा-26, टोंक -16, झुंझुनूं-9, जोधपुर-10, चुरू-8, अजमेर-5, डूंगरपुर और उदयपुर में 3, प्रतापगढ, अलवर और बीकानेर में 2, पाली, सीकर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में एक एक कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने, इनमें 24 पॉजिटिव हैं तब्लीगी जमात से लौटे लोग, वहीं प्रदेश में इरान से रेस्क्यू कर लाये गये लोगों में से हैं 21 पॉजिटिव, ऐसे में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 161
RELATED ARTICLES