सहानुभूति के चलते सभी सीट जीती कांग्रेस, आगे नहीं होगा- उपचुनाव में करारी हार पर बोले CM ठाकुर: हिमचाल प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत और बीजेपी की करारी हार पर बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर- ‘सहानुभूति के चलते कांग्रेस को मिली उपचुनाव में जीत’, शिमला में एक मीडिया समूह से बात करते हुए सीएम ठाकुर ने कहा- ‘कांग्रेस ने उपचुनाव में वीरभद्र सिंह के नाम पर मांगे वोट, कांग्रेस ने सहानुभूति को लेकर चुनाव प्लान किया और मंडी से वीरभद्र सिंह की पत्नी को उतारा चुनाव में, लेकिन ये कांग्रेस की है गलतफहमी कि उसे आगे भी मिलिटी रहेगी सहानुभूति,’ वहीं पार्टी को मिली करारी शिकस्त को लेकर बोले सीएम ठाकुर- ‘हर चुनाव में होते हैं हालात अलग, जिसके तहत हमारे अनुरुप नहीं रहा परिणाम, 2022 के चुनाव ऐतिहासिक होंगे और रिपीट होगी भाजपा की सरकार’, उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ करते हुए प्रदेश की एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर दी थी पटखनी

सहानुभूति के चलते सभी सीट जीती कांग्रेस
सहानुभूति के चलते सभी सीट जीती कांग्रेस
Google search engine