राजस्थान: छात्रहित में कल कांग्रेस चलाएगी डिजिटल अभियान, एआईसीसी के आहवान पर देशभर में कांग्रेस द्वारा स्पीकअप फॉर स्टूडेन्टस नाम से चलाया जाएगा डिजिटल अभियान, पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा- अभियान का उद्देश्य कोरोना के चलते परीक्षाओं को निरस्त करवाने व विद्यार्थियों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करने की मांग करना है, कोरोना के चलते दुनियाभर में अनेकों सरकारें कर रही हैं परीक्षाओं को निरस्त या स्थगित, लेकिन केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों की मांगों पर पर नहीं दिया है कोई विशेष ध्यान, विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड एवं यूजीसी सामान्य की भांति परीक्षाएं कराने लिए है अग्रसर

Sachin Pilot 1588518561
Sachin Pilot 1588518561
Google search engine