राजस्थान की तेज तर्रार महिला विधायक दिव्या मदेरणा ने फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, राजस्थान पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कार्यशैली पर उठाए सवाल, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के अणवाना गांव में आयोजित एक सभा में राजस्थान पुलिस पर बोला जोरदार हमला, सभा को संबोधित करते हुए कहा- मुझपर भोपालगढ़ में हुआ था हमला, मेरी गाड़ी पर चौतरफा घेर कर हुआ था हमला, आगे-पीछे थी पुलिस की गाड़ियां, तीन दिन पहले कहा गया था कि मुझपर होगा हमला, जैसे-तैसे मैं वहां से निकली, नहीं तो मैं होती अस्पताल में, इस हमले का आज तक नहीं पकड़ा गया एक भी आरोपी, ऐसी कौन सी चूड़ियां पहन रखीं हैं राजस्थान पुलिस ने, इसका देना होगा जवाब, बाद में आश्वासन देकर Y श्रेणी की सुरक्षा देकर कर दी जाती है खानापूर्ति, लेकिन आज फिर हुए थे वही हालात