शराब घोटालें के मामले में AAP सांसद संजय सिंह के घर ED का छापा, घर के बाहर CRPF तैनात

sanjay singh aap
sanjay singh aap

दिल्ली शराब नीति घोटाले में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के घर पहुंची ED की टीम, सुबह 7 बजे से लगातार जारी है छापेमारी, घर के बाहर CRPF तैनात, ED के धिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ दूसरे लोगों के घरों पर भी छापे मारे गए, AAP सांसद संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को दिया बढ़ावा, कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी, वही आप पार्टी ने यह आरोप को किया है खंडन, वही आप की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर की गई है पोस्ट, इस पोस्ट में संजय सिंह खड़े हैं और उनके बगल में एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि ‘फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है

Google search engine