अलवर जिला परिषद में कांग्रेस तो पंचायतों में निर्दलीयों का दबदबा, 16 में से 11 प्रधान बनेंगे जोड़-तोड़ से: धौलपुर के बाद अलवर में भी जिला परिषद में कांग्रेस को मिला बहुमत, 49 में से 25 सीटों पर कांग्रेस तो 20 सीटों पर भाजपा ने जमाया कब्जा, 4 सीटें गई है निर्दलीयों के खाते में, हालांकि अलवर में मिल चुका है कांग्रेस को बहुमत, लेकिन बहुमत तो जयपुर में भी था कांग्रेस के पास, जयपुर में भाजपा ने चतुराई से बनवा दिया था कांग्रेस के बागी को जिला प्रमुख, जयपुर के ‘दूध’ से जली कांग्रेस अलवर में पहले ही कर चुकी है बाड़ाबंदी, फिर भी जब तक जिला प्रमुख का नहीं हो जाता है चुनाव लगी रहेगी धुक-धुकी, इधर पंचायतों में 16 में से केवल 5 जगह पार्टियों को मिला है स्पष्ट बहुमत, 11 प्रधान बनेंगे जोड़-तोड़ से, 2 पंचायतों में तो बीजेपी और कांग्रेस को मात देकर निर्दलीयों ने जीतीं ज्यादा सीटें, अलवर जिले में कुल 352 में सबसे ज्यादा 134 वार्डों में कांग्रेस, 119 में बीजेपी और 98 वार्डों में निर्दलीय मिली है जीत, 16 में से 4 जगह कांग्रेस और एक जगह भाजपा को मिला है बहुमत
RELATED ARTICLES