कांग्रेस की कलह-गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन में देरी पर राठौड़ का तंज- अभी भी जारी है डेडलाइन का खेल: राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का इंतजार है की खत्म ही नहीं हो रहा, कांग्रेस की सियासी कलह पर भाजपा का तंज, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कसा जोरदार तंज- ‘राजस्थान में अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस सरकार से जुड़ा यक्ष सवाल और रटा-रटाया एक ही जवाब, मीडिया- मंत्रिमंडल का विस्तार एवं राजनीतिक नियुक्तियां कब होगी ? कांग्रेस प्रभारी – जल्द, मीडिया – लेकिन कब, दीपावली के बाद ? कांग्रेस प्रभारी – Grinning face, डेडलाइन का खेल अभी भी है जारी’, मीडिया ने जब कल कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर पूछा था सवाल, इस पर माकन ने जवाब दिया था ‘जल्द’, माकन के जवाब पर राजेन्द्र राठौड़ ने कसा है तंज