‘भविष्यवक्ता, गोविंद जी के नए अवतार पर बधाई’, डोटासरा के वायरल वीडियो पर राठौड़ का तंज: पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के वायरल वीडियो पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का तंज, राठौड़ ने किया ट्वीट- गोविन्द का नया अवतार, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जी अब भविष्यवक्ता भी बने, पहली भविष्यवाणी भी कर डाली अपने पर ही, नये अवतार के लिए बधाई’, राज्य सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर राठौड़ ने किया तंज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का हो रहा है वीडियो वायरल, कथित वायरल वीडियो में डोटासरा की बताई जा रही आवाज, डोटासरा कहते सुनाई दे रहे हैं कि- ‘सोमवार को आ जाओ, एक मिनट में निकाल देंगे जितनी कहो उतनी, क्योंकि अब मैं दो-पाच दिन का ही हूं मेहमान, जो करवाना है करवा लो’, मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की कवायद के बीच डोटासरा का वायरल वीडियो बना चर्चा है विषय, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं डोटासरा से सवाल, क्या आपकी हो रही है मंत्री पद से विदाई?

'भविष्यवक्ता, गोविंद जी के नए अवतार पर बधाई'
'भविष्यवक्ता, गोविंद जी के नए अवतार पर बधाई'
Google search engine