‘बीटीपी और सीपीएम विधायक हैं मुख्यमंत्री गहलोत के साथ’ – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: बीटीपी के 2 और सीपीएम के एक विधायक को लेकर मीडिया में चलीं भ्रामक खबरें, तीनों के पायलट गुट में शामिल होने और मानेसर स्थित बाड़ाबंदी वाली होटल में पहुंचने सम्बंधित खबरें, जबकि बीटीपी के दोनों विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र से लौट रहे हैं जयपुर, वहीं बलवान पूनियां अपने गांधी नगर आवास पर और दूसरे विधायक गिरधारी महिया हैं डूंगरगढ़ में, तीनों ने जताई मुख्यमंत्री गहलोत में अपनी आस्था, अपने आप को बताया कांग्रेस के साथ और इस तरह की खबरों को बताया विपक्ष का दुष्प्रचार
RELATED ARTICLES